Saturday, June 27, 2020

"कोविड़ 19 स्टेज 3 खतरा"


भारत अब इस भयंकर आपदा के खतरनाक स्टेज 3 के शरुआती दौर पे खड़ा है।
स्टेज 3 कम्युनिटी ट्रांसफर की स्टेज है। यह सब से नाजुक और खतरनाक सफर होता है कोविद19 के फैलाव में, इस स्टेज मैं कोविद 19 बहुत और काफी जल्दी लापरवाह लोगों को संक्रमित करता है, क्योंकि कहां से और किससे आप संक्रमित हुए हो, का स्रोत खोजना मुश्किल और नामुमकिन आप की लापरवाही के कारण बन जाता है। गलती आपकी होती है और भुगतान आप के नज़दीक के लोगों को भुगतना पढ़ता है। आप की लापरवाही आप को सजा का हकदार बना देती है,आप के इस खतरे को बढ़ाने और फैलाने के लिए।
अब से अगले 10 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है, इस आपदा और महामारी को नियंत्रण में लाने के लिए, कारण जो व्यक्ति अभी तक स्पर्शोन्मुख (asymptomatic) थे,अब लक्षण(symptoms) दिखाना शुरू कर देंगे।
समस्या, हमारी व्यवस्था की भी है, अभी तक सिर्फ उनका ही परीक्षण हो रहा है जो तीनों लक्षण से पीड़ित पाए जा रहे हैं, यानी खांसी, सांस की तकलीफ़ और बुखार। बाकी का नहीं।
आप की लापरवाही सरकार की सीमित व्यवस्था पर भोज बनकर सही दीशा में सरकार को काम करने मैं बाधा बन रही है। गलती आप करते हो और भुगतान पूरा देश। और सरकार को गाली बकने वाले भी आप ही होते हो।
कोई भी सरकार पूरी आबादी के लिय हस्पताल का इंतजाम पूरी तरह नहीं कर सकती है। समाजदार और पड़े लिखे लोगों ने तो कम से कम सरकार का स्योग करना चाहिए, लापरवाही ना करके।
जो भी व्यक्ति किसी भीड़ वाले, शादी, दावत या बाहर, दूसरे प्रदेश, से घूम के आएं है, उनको १४ दिन का संगरोध (quarantine) अपने आप को कंपल्सरी, अनुशासन के साथ करना चाहिए। एसा ना करने से, वे सब और बाकी लोगों को खतरे मैं दाल रहे हैं।
कोविद 19, इस समय और अभी बहुत ही खतरनाक स्टेज पर है, लोग समझ नहीं रहे हैं, मूर्खता और लापरवाही उन को मौत के नज़दीक अवश्य ले जाएगी।
आप को बहादुरी बताने का इतना शोख है तो देश के लिए कोई सेवा करो। कोविड़ १९ आप के लिए कोई खतरा नही है, यह आप की मूर्खता का जीता जागता सबूत है, खुद को मारना है तो मरो परन्तु दूसरों के नज़दीक जा के उनको तो मत मारो।
COBRA

No comments:

Post a Comment