Sunday, May 23, 2021

देश बख्त की पुकार, पर सुनेगा कोन?


उन देशद्रोही, देश वासियों से निवेदन है, की वे कृपया सिस्टम को चुनौती ना दें। मास्क, सोशल डिस्टेंस और जहां लॉक डाउन है, वहां फालतू घर से बाहर न जाएं, लॉक डाउन का पूरा पालन करें ।
गवर्नमेंट ऑफ इंडिया को सलाह है, की वे ऐसे जानबूझ के, कोविड सुरक्षा के प्रोटोकॉल को तोड़ने वालों को सक्त सजा दें, उनका ट्रीमेंट, संक्रमण होने पर बिल्कुल न करें, मरने दे इन हरामजादों को।
जो, लोग जेसे डॉक्टर,मेडिकल स्टाफ, पुलिस,आर्मी और ऐसे बाकी देश के सहयोग मैं इस महामारी से लड़ने वाले संस्था और लोगों को हर सुविधा मुफ्त मैं उपलब्ध करवाएं, संक्रमण होने पर पूरा ट्रीटमेंट मुफ्त मैं करें। मौत होने पर, उनके परिवार को नौकरी , घर और पेंशन दें।
जिन देश वासियों ने अपने समय पर कोविड का टिका करण नही करवाया है, उनको अब टिका ना लगाएं, मरने दे इन देश द्रोहियों को। जो टिका लगाने के लिए राजी और तैयार है और लगवाता है, तुरंत उसे टिका लगाएं।
पर देश में उल्टा हो रहा है, पूरा सिस्टम उनके पीछे घूम रहा है जो, कभी टिका लगवाएगा ही नही। नतीजा ये हो रहा है, की देश को चाहने वाले शासन की ढिलाई के कारण, फालतू मैं कस्ट पा रहे हैं।
नौजवान, टिका लगाने के लिए दर दर भाग रहे हैं, पर कोई विकल्प नहीं दिख रहा है उनको, इस भयानक टिका लापरवाही मैं। क्या करें ये नौजवान, घर के लिए कमाना भी है और संक्रमण से बचाव भी करना आवश्यक है। टेंशन मैं है टिका के इंतजार में लोग। जो टिका नही लगवा रहे है, अफवाह फहला रहे है टिका के खिलाफ जोरों से। पर कोई उनपर कानूनी कारवाही नही कर रहा है क्यों?
लॉक डाउन
बहुत बुजदीलाना आदेश है ये। आदेश का पालन करने वाले बहुत कस्ट पा रहे है, दोनो परसिस्थिति के कारण और भारत गवर्नमेंट के ढिलाई के कारण। पूरी सख्ती अनुशासन का पालन करने वालों को ही झेलना पड़ रही है, अनुशासन तोड़ने वाले खुले आम चुनौती देते रहते है, कानून को।
अगर ऐसा ही चलता रहा, अनुशासन तोड़ने वालों की संख्या दिन पे दिन भड़ती चली जायेगी। क्यों की लोग बच्चों की भूख के कारण, घर में बुजुर्गों की तकलीफ के कारण, कोई, घर की परसस्थिति और मजबूरी के कारण से तोड़ेगा लॉक डायन। बहुत गैर जिम्मेदाराना विकल्प है ये। गरबों को तो खाना बांट दोगे जिंदा रहने का केवल परन्तु आम साधारण मिडिल क्लास क्या करेगा, श्रीमान फैसला लेने वाले लॉक डाउन का।
कोविड संक्रमण को कानूनी अपराध घोषित करो देश में, सिवाए, कोविड वॉरियर और उनके परिवार को छोड़।
कोई गवर्नमेंट हॉस्पिटल सुविधा मत दो देश द्रोही कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने वालों को। ये देश के सुविधाओं को बर्बाद करने मैं तुले हुए है, और देश की गवर्नमेंट को नीचा दिखाने में दुनिया में।
जब हम ये सब देख रहे है खुलेआम होते, तो ये गवर्नमेंट ऑफ इंडिया को क्यों नही दिख रहा, समझ से परे है।
COBRA

No comments:

Post a Comment